Thursday, 10 April 2025

How to recover data that has been deleted from the trash.

 


How to recover data that has been deleted from the trash. To do this, we recommend downloading a special Pandora Recovery utility By selecting a disk partition or folder, you will see a list of all files and the status of each of them (healthy, deleted or overwritten). To restore a document, you just need to right-click on it and select "Restore". The only caveat: the trial version can recover only 500 MB of data, but this should be quite enough. https://www.pandorarecovery.com/recover-deleted-files.html

Wednesday, 9 April 2025

Windows Shortcut keys

 There are several button you can combine with windows key to shorten your time in opening things.

Combine Windows Key with: R: to open the Run menu. E: to open the Explorer. Break: to open system properties. F: to open and search for files and folders. D: to hide or display back the desktop. Up Arrow: to maximize the current window. M: to minimize all windows. F1: to open windows help and support. Tab: for opening the Task view.

Monday, 7 April 2025

 


How to set up actions when closing the laptop lid

If you need to change the behavior of the laptop when closing the lid, for example, to make sure that it does not go into sleep mode, then this instruction is for you. To do this, you need: 1️⃣ Press the PCM on the battery icon and press "Power Supply" 2️⃣ On the left click on the item "Action when closing the lid" 3️⃣ In the item "When closing the lid", select the actions to be performed (or specify "No action required") during this event during battery power and mains power. 4️⃣ Click the "Save changes" button. That's it, now when you close the laptop lid, the action you set will be performed.

Monday, 2 September 2024

Get RDP for FREE in 2024! (Step-by-Step Tutorial) | How to Create RDP | cloud rdp

 Get RDP for FREE in 2024! (Step-by-Step Tutorial) | How to Create RDP | cloud rdp 

इसके अंदर आप जितनी चाहे उतनी एक्सटेंशन ऐड कर सकते हैं और इसके जितने टैब ओपन करके आप अपना वर्क यहां पर करना चाहते हैं. कोई भी इशू नहीं है यहां आप RDP को बनाने के लिए हमें किसी भी क्रेडिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं है . इसके अंदर आपको बहुत ही बेहतरीन स्पीड मिलने वाली है . इस आरटीपी को बनाने के लिए आप अपना ब्राउजर ओपन कर ले और सबसे पहले यहां पर आप अपनी है GMAIL लॉग इन कर ले.  आईडी लॉग इन कर लेने के बाद आपने यह जो वेबसाइट है यहां पे आपको शो हो रही है इस वेबसाइट पे जाना है और यहां पे आपको इसके दोनों कोड जो है बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट मिल जाएंगे सबसे पहले वाला जो कोड है उसको आपने यहां से कॉपी कर लेना है और एक दूसरी टैब के एड्रेस बार यह वाला जो है इस इसके अंदर आप इसको पेस्ट कर दें और एंटर लगा दें इसके बाद यहां पे अब यहां पर इसका जो एडिटर है वह यहां पर आपके लिए ओपन हो चुका है अब हमने यहां पर एक कोड पेस्ट करना है तो आप उसी वेबसाइट में आए और यहां पर सेकंड नंबर के ऊपर यह जो लाइन है इसको आपने यहां से कॉपी कर लेना है और वापस आपने जाना है इसी एडिटर के अंदर और यहां पर लाके इसको आपने पेस्ट करके एंटर लगा देना है इसके बाद यहां पे आपकी जो आरडीपी है वह बनना स्टार्ट स्टार्ट हो जाएगी और इसके अंदर आपको 30 सेकंड से लेकर 60 सेकंड का टाइम यहां पर लग सकता है कुछ ही देर के बाद यहां पर आपकी जो आरडीपी है वह रेडी हो जाएगी इसके बाद आपने यहां ऊपर यह कॉर्नर में यह वेब प्रीव्यू वाला जो आइकॉन है इसके ऊपर आपने क्लिक करना है और इसके बाद प्रीव्यू ऑन पोर्ट इस वाले बटन के ऊपर आप क्लिक कर दें जैसे ही क्लिक करेंगे चंद सेकंड के अंदर यहां पर जो आपकी आरडीपी है वह कनेक्ट हो जाएगी इसके बाद आपने यहां पर आना है स्टार्ट मेनू के ऊपर यह जो आइकॉन है इसके ऊपर आपने क्लिक करना है इसके बाद यहां इंटरनेट के ऊपर आप क्लिक करोगे और इसके अंदर आपको firefox.exe भी यहां पे मिल रहा है नीदरलैंड का है और यह बहुत ही बेहतरीन आरडीबी है अगर आप इसका सही से यूज करेंगे तो आपको बहुत मजा आएगा अब इसके बाद यहां पे अगर हम इसकी स्पीड जो है वो चेक करते हैं तो हमें स्पीड यहां पे कितनी मिलती है तो यहां पे आप देख सकते हो इसके अंदर जो स्पीड है वो तकरीबन आपके जितने भी टास्क होंगे उनको कंप्लीट करने के लिए बहुत है का बेहतरीन स्पीड आपको यहां पे मिलेगी और इसके अंदर हम और यहां पर आप देख सकते हो youtube3 टैब मैंने यहां पे ओपन किए है तो कोई भी इशू नहीं है सभी के सब जो है बेहतरीन काम कर रहे हैं इसके अंदर अगर आप यहां पे एक्सटेंशन जो है वो ऐड करना चाहे तो वो कैसे करेंगे उसके लिए आपने यह जो थ्री डॉट वाला आइकॉन है इसके ऊपर आपने क्लिक करना है और इसके बाद नीचे यहां पे ऐड ऑनस इसके ऊपर आप क्लिक कर दो इसके बाद यहां पे आप इसके अंदर जोन सी भी एक्सटेंशन ऐड करना चाहते हैं वह यहां से आप कर पाएंगे मैं यहां पे वीपीएन जो है उसको ऐड करना चाह रहा हूं तो यहां से आपको बहुत सारे वीपीएन मिल जाएंगे आप किसी भी फ्री वाले वीपीएन को यहां पे ऐड कर लें इसके बाद यहां पे देखें मैंने इस वीपीएन को यहां पे ऐड कर लिया इंस्टॉल है इसको आप यूज कर सकते हो और यहां पर जोन सा भी आईपी आप कनेक्ट करोगे तो यहां पर अगर आप उसका आईपी एड्रेस यहां पर चेक करोगे तो वही आपको मिलेगा यहां पर आप देख सकते हो मैंने मुख्तलिफ जो है आईपीओ को ट्राई किया है और जिसको भी कनेक्ट किया है उसी का आईपी हमें यहां पे शो हो रहा है अब यह जो आरडीपी है आपकी कितने टाइम के लिए चलेगी तो मैं आपको यहां पे गाइड कर देता हूं जब तक आपका यह वाला शल का जो एडिटर है यह एक्टिव रहेगा और जिसके अंदर आपका यह वेब प्रीव्यू जो है ब्राउजर है यह एक्टिव दोनों जब तक एक्टिव रहेंगे यह आरडीपी आपकी बंद नहीं होगी जैसा कि इस ब्राउजर के अंदर आपकी कोई ना कोई वीडियो लाजमी चल रही हो या फिर आप इसके ऊपर कोई ना कोई काम कर रहे हो मतलब यह है कि यह जो टैब है आपका एक्टिव रहेगा इसके अंदर एक्टिविटी होती रहेगी तो यह आपका ना तो शेल एडिटर बंद होगा और ना ही यह प्रीव्यू आपका बंद होगा और बाय चांस अगर यह बंद हो भी जाए तो भी कोई बड़ी बात नहीं है हमने कौन सा कोई पैसा वगैरह यहां पे लगाया कुछ भी नहीं लगाया आपने दोबारा यह सेम तरीका लगा के इसको दोबारा रन कर लेना है नए सेरे से और इसको आप जितने भी आपके पास यहां पे एक ही टाइम पर आप रन कर पाओगे मुख्तलिफ प्रोफाइल अगर आपके पास होंगे और सबके अंदर जो है gmail-id लॉगइन होगी तो आप एक ही टाइम के अंदर मुख्तलिफ प्रोफाइल के अंदर भी इसको रन कर पाओगे इसी तरह की टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए इस चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें वीडियो को लाइक करें दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट सेक्शन के अंदर अपनी राय जरूर दें

WEBSITE & CODE :-

#1      https://shell.cloud.google.com/

#2      docker run -p 8080:80 dorowu/ubuntu-desktop-lxde-vnc